government-set-an-example-in-the-war-against-corona-nandkishore
government-set-an-example-in-the-war-against-corona-nandkishore

कोरोना के खिलाफ युद्ध में सरकार ने पेश की मिसाल : नंदकिशोर

पटना, 12 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि कोरोना संकट के बीच केंद्र और राज्य सरकार ने जिस तरह हर चुनौतियों के साथ मुकाबला किया है, वह एक मिसाल बन चुकी है। नंदकिशोर यादव ने आज यहां कहा कि कोरोना महामारी में सरकार के सामने एक साथ कई चुनौतियां थीं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम, संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज, अस्पतालों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराना, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर लगाम लगाना और उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराना, ब्लैक फंगस का समुचित इलाज, शहर से लेकर गांवों तक टीकाकरण की व्यवस्था, टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करना, लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन, कम्युनिटी किचन एवं इन सब चुनौतियों से निबटते विकास की गति को बनाए रखना। यादव ने कहा कि यह किसी भी भारतवासी और बिहारवासी के लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश-प्रदेश ने अपने अद्भुत कार्यों से कीर्तिमान स्थापित किया है। सरकार के कार्यों का सुफल है कि हम इस युद्ध में जीत के करीब हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in