government-is-ready-in-every-way-to-deal-with-the-third-wave-of-corona---samrat-chaudhary
government-is-ready-in-every-way-to-deal-with-the-third-wave-of-corona---samrat-chaudhary

कोरोना के तीसरे लहर से निपटने के लिए सरकार हर तरह से है तैयार – सम्राट चौधरी

भागलपुर, 21 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का भागलपुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पीरपैंती विधायक ललन पासवान, बिहपुर विधायक ई. शैलेन्द्र कुमार, भागलपुर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, भाजपा कला संस्कृति मंच जिला संयोजक राज किशोर गुप्ता, भाजपापंचायती राज प्रकोष्ट के क्षेत्रीय प्रभारी प्राणिक बाजपेई, राज कुमार सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि कोरोना महाआपदा के दुसरे चरण से निकल कर तीसरे चरण से निपटने के लिए सरकार हर तरह से तैयार हैं। भागलपुर, नवगछिया में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। बडे़ पैमाने पर स्वस्थ्यकर्मी की आवश्यकता है, जिसे सरकार जल्द से जल्द व्यवस्था में लगी हुई है। सभी प्रखंड के अस्पतालों में दो जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा रहा है। सरकार के तरफ से मई जून माह का मुफ्त राशन डीलर के द्वारा वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर एक एक घर को सेनिटाइज किया जाएगा। ऑक्सीजन कॉन्सिटेटर ,बेड, पर्याप्त मात्रा में दवाई चिकित्सक, नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मी मुहैया कराया जाएगा। पंचायती राज विभाग मंत्री अपने जिला पदाधिकारियों से भागलपुर जिले एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को सुव्यवस्थित करने के लिए दिए गए सुझावों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया कि संसाधन आवंटित कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in