ganges-river-connecting-bihar-up-border-with-mahajal-district-magistrate
ganges-river-connecting-bihar-up-border-with-mahajal-district-magistrate

बिहार-यूपी की सीमा को जोड़ने वाली गंगा नदी को महाजाल से घेरा गया:जिलाधिकारी

बक्सर 11 मई (हि.स.)। स्थानीय गंगा नदी में एक ही दिन 71 लाशों को बरामद किये जाने के बाद उभरे जनआक्रोश को गम्भीरता से लेते हुए राज्य मुख्यालय से हुए विचार विमर्श के बाद बक्सर जिला प्रशासन द्वारा बक्सर के रानीघाट (बिहार )से उजियार घाट के तीन किलोमीटर लम्बी गंगा नदी में महाजाल लगा कर पूरी तरह से सिल कर दिया गया। बक्सर डीएम अमन समीर से आज शाम बताया कि बीते सोमवार की यह घटना निश्चित ही दिल को छूनेवाली थी।इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए राज्य मुख्यालय के दिशा निर्देश के बाद गंगा नदी को महाजाल से घेर दिया गया है ,ताकि पुनः यूपी के रास्ते शवों के बक्सर आने के सिलसिले को रोका जा सके। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया की महाजाल लगाने का काम बलिया जनपद और गाजीपुर जनपद के आलाधिकारियो से विचार विमर्श के बाद किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in