friends-of-anand-launched-a-postcard-campaign-for-anand-mohan39s-release-from-jail
friends-of-anand-launched-a-postcard-campaign-for-anand-mohan39s-release-from-jail

आनंद मोहन का स-सम्मान जेल से रिहाई को ले फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

आरा,13 जून (हि.स.)।भोजपुर जिले में तेज आंधी और पानी की परवाह किये बिना अपने नेता, बिहार पीपुल्स पार्टी के पूर्व संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व सांसद आनंद मोहन की उम्र कैद की सजा की 14 सालों की अवधि बीत जाने के बाद अब स-सम्मान जेल से रिहाई को लेकर उनके समर्थक रविवार को भी जिले के कई गांवों में पहुंचे और पोस्टकार्ड अभियान को आगे बढ़ाया। भोजपुर जिले के सभी प्रखण्डों के गांव गांव से आनंद मोहन के समर्थक अपने नेता को अविलम्ब जेल से रिहा करने को लेकर पोस्ट कार्ड लिखने का काम कर रहे हैं।।यह पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे जा रहे हैं। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह राठौर पूरे जिले में संमर्थको द्वारा पीएम और सीएम को लिखे जा रहे पोस्टकार्ड अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में एक टीम लगातार गांवों का दौरा कर रही है और संमर्थको के लिखे जा रहे पोस्टकार्ड अभियान को रफ्तार देने में पूरी टीम लगी हुई है। अब आंधी पानी की परवाह किये बिना गांव गांव में युवकों,बुजुर्गों,बुद्धिजीवियो,किसानों और महिलाओ की टोली पोस्ट कार्ड लिखने में जुटी हुई है। पोस्टकार्ड में इस बात का प्रमुखता से उल्लेख किया जा रहा है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन को उस गुनाह की सजा मिली जो उन्होंने किया ही नही था।फिर भी भारतीय न्याय व्यवस्था में आस्था व्यक्त करते हुए निर्दोष होकर भी उन्होंने उम्र कैद की सजा काट ली। जेल में रहते हुए उन्होंने कई रचनात्मक कार्य किये।पुस्तकें लिखीं और समाज को रौशनी दिखाई। पूर्व सांसद आनंद मोहन की लिखी पुस्तक पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को सीबीएसई ने अपने पाठ्यक्रम में शामिल किया है और आठवीं के छात्र आनंद मोहन की इस रचना को आज भी पढ़ रहे हैं और उससे प्रेरणा ले रहे हैं।अब समर्थक पूर्व सांसद की रिहाई के लिए पीएम और सीएम को पत्र लिखकर अपने नेता की रिहाई की मांग करने में जुटे हुए हैं। समर्थक पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से आनंद मोहन की बिहार और देश मे लोकप्रियता का अहसास भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंन्त्री को करा रहे हैं।बड़ी संख्या में छात्र,नौजवान,किसान,मजदूर,महिलाएं और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग आनंद मोहन की रिहाई के लिए पोस्टकार्ड लिखने के लिए आगे आ रहे हैं और फ्रेंड्स ऑफ आनंद के मुहिम को ताकत देने में जुट गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in