former-mp-pappu-yadav-will-now-get-treatment-in-dmch-write-a-letter-to-the-hospital-superintendent-expressed-his-desire
former-mp-pappu-yadav-will-now-get-treatment-in-dmch-write-a-letter-to-the-hospital-superintendent-expressed-his-desire

पूर्व सांसद पप्पू यादव अब डीएमसीएच में ही करायेंगे इलाज, अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिख जाहिर की इच्छा

दरभंगा, 15 मई (हि.स.)। जाप संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव अब अपना इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज में ही करवाना चाह रहे हैं। कहीं और नहीं भेजे जाने की अपनी दिली इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने संबंधित अस्पताल अधीक्षक को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी गंभीर बीमारी को देखते हुए इस कोरोना संकट के बीच फिलहाल उन्हें अभी डीएमसीएच में ही डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाय। उन्होंने कहा कि सवा महीने पहले बड़ा ऑपरेशन हुआ है। ऐसे में एक सोची-समझी राजनीति साजिश के तहत मुझे तंग किया जा रहा है। अस्पताल सूूत्रों के मुताबिक डीएमसीएच में पूर्व सांसद पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल बोर्ड ने उन्हें पटना भेजने की सिफारिश की है। पप्पू यादव की मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी किडनी में स्टोन है। लिपिड प्रोफाइल भी बढ़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया जाता है। दरअसल पप्पू यादव फिलहाल 14 दिनों की जेल हिरासत में हैं। 32 साल पुराने अपहरण मामले में मधेपुरा कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें सुपौल के वीरपर जेल से डरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गिरफ्तारी के बाद ही पप्पू यादव अपनी बामारियों का हवाला देते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गये थे और प्रशासनिक पहल पर बुधवार की शाम को उन्होंने भूख हड़ताल समाप्त की थी। इस बाबत निजी सचिव अजय जायसवाल नेे कहा कि भूख हड़ताल पर रहने के कारण पप्पू यादव की सेहत बिगड़ने लगी थी। डॉक्टरों ने कहा कि भूख से इम्युनिटी पावर घट रही है। किडनी में इंफेक्शन, सांस में तकलीफ, हार्ट की समस्या है। तत्काल भोजन ग्रहण करने का दबाव था। जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका भूख हड़ताल तुड़वाया और अभी उन्हें नेबोलाईज किया जा रहा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in