footpath-shopkeepers-open-front-against-the-crime-of-contractor
footpath-shopkeepers-open-front-against-the-crime-of-contractor

फुटपाथी दुकानदारों ने ठेकेदार के जुर्म के विरुद्ध में खोला मोर्चा

नवादा 5 फरवरी (हि स)। नवादा के रजौली अनुमंडल मुख्यालय के बजरंगबली चौक से लेकर पुरानी बसस्टैंड तक फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे-बड़े दुकानदारों से ठीकेदार मनमाने तरीके से दैनिक चुंगी की वसूली कर रहे है। ठीकेदार की मनमानी व फुटपाथी दुकानदारों के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर दर्जनों दुकानदारों ने डीएम को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को डीएम को दिए आवेदन में ठीकेदार से त्रस्त दुकानदारों ने बताया कि जिला परिषद की निर्धारित राशि के बजाय वर्तमान ठेकेदार उनलोगों से दैनिक चुंगी के रूप में दुगनी राशि वसूलते है। जिसे देते-देते वे लोग परेशान चुके हैं। मनमानी राशि नहीं देने पर ठीकेदार द्वारा दुकानदारों के साथ गाली-गलौज और मारपीट किया जाता है। जिससे उनलोगों में काफी भय व्याप्त है। जबकि जिला परिषद ने 31 जनवरी 21 से 31 मार्च 2022 तक 14 महीनों के लिए लगभग 20 लाख रुपये में रजौली की दैनिक चुंगी की बंदोबस्ती की थी। ऐसे में ठीकेदार के मनमाने तरीके से चुंगी वसूलते करना छोटे बड़े असहाय दुकानदारों पर अंग्रेजी हुकूमत वाला जुर्म करने के बराबर है। त्रस्त दुकानदारों ने आवेदन की प्रतिलिपि डीडीसी, रजौली एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ व थाने को भी दी है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in