follow-the-rules-during-covid-vaccination-civil-surgeon
follow-the-rules-during-covid-vaccination-civil-surgeon

कोविड टीकाकरण के दौरान नियमों का पालन करें : सिविल सर्जन

सहरसा,17 मई(हि.स.)। विगत कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने कहा जिले में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या दिन व दिन कम होती जा रही है। वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जो काफी संतोषजनक है। इस बीच कोविड टीकाकरण भी जिलें में जारी है। वतर्मान समय में दो अलग आयुवर्ग के लागों का कोविड टीकाकरण अलग-अलग स्थानों पर जारी है। 45 या इससे अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीककारण जिले तथा प्रखंड स्तर सहित कई स्थानों पर जारी है। सिविल सर्जन ने कहा यदि आप कोविड टीका लेने जा रहें हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी है कि टीकाकरण सत्र स्थल पर आप कोविड नियमों का पालन करें। कोरोना संक्रमण फैलने के मुख्य कारणों में एक कारण वैसे लोग हैं जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं पड़ते किन्तु वह कोरोना संक्रमित रहते हैं। इनसे आपके कोरोना संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। इसलिए जरूरी है कि जब भी आप कोविड टीका लेने जायें तो कोरोना नियमों की अनदेखी न करें। डा. अवधेश कुमार ने बताया जिले में चल रहे टीकाकरण कार्य सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलते हैं। ऐसे में टीकाकरण सत्र स्थल पर एक साथ कई लोगों का आना जरूरी नहीं है। प्रायः यह देखा जा रहा है कि सुबह में ही एक साथ कई लोग टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुँच जाते हैं, जिससे अनावश्यक भीड़-भाड़ हो जाती है। ऐसे में शारीरिक दूरी बनाये रखना कठिन हो जाता है जो कोविड संक्रमण से बचाव के लिए बहुत जरुरी है। यदि कई लोग एक साथ पहूँच भी जाते हैं तो संयमित होकर अपनी बारी का इंतजार करें। अपनी बारी का इंतजार करने के दौरान किसी के काफी नजदीक न बैठें, ताकि शारीरिक दूरी बनी रह सके। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in