गांजा पीने का विरोध करने पर दुकानदार सहित पांच जख्मी,सड़क जाम

five-injured-including-shopkeeper-road-jammed-for-opposing-drinking-hemp
five-injured-including-shopkeeper-road-jammed-for-opposing-drinking-hemp

सहरसा,24 फरवरी(हि.स.)। जिले के महिषी के शिव मंदिर चौक बलुआहा से पूरब आर के पेट्रोलियम के समीप स्थानीय ग्रामीण चाय दुकानदार चंद्र कुमार साह की दुकान पर बुधवार को जबरन गांजा पीने को लेकर विवाद व मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये। पीड़ित साह ने जानकारी देते बताया कि महिषी थाना में पदस्थापित चौकीदार गंगा पासवान का पुत्र अपने कुछ मनचले साथियों के साथ दुकान पर चाय पीने आया।चाय पीकर दुकान में ही गांजा पीने लगा।दुकानदार के मना करने पर दुकानदार सहित उसके परिजन रविशंकर साह, पत्नी अमरीका देवी व पुत्री मधु कुमारी सहित कुटुम्ब बलिया निवासी लाल साह को लाठी डंडा व धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया। जाम के कारण पटना जा रहे एएसपी व मुजफ्फरपुर से लौट रहे जिला पंचायती राज पदाधिकारी अली अहमद अंसारी को भी रास्ता बदलना पड़ा।सूचना पर सीओ देवनंदन सिंह व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आक्रोशित लोगों से जाम तोड़ने की अपील की। लेकिन लोग अपने जिद पर डटे रहे।बाध्य होकर पुलिस बल के जवानों के बल प्रयोग से जाम टूटा व सभी भाग खड़े हुए। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in