fire-wing-of-cisf-started-in-ntpc-barauni
fire-wing-of-cisf-started-in-ntpc-barauni

एनटीपीसी बरौनी में शुरू हो गया सीआईएसएफ का अग्निशमन शाखा

बेगूसराय, 14 जून (हि.स.)। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के बरौनी इकाई में भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अग्निशमन शाखा की शुरुआत हो गई। इसके लिए सोमवार को एनटीपीसी बरौनी थर्मल पावर स्टेशन परिसर में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन शाखा का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। जहां कि मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक (पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय, पटना) पदमानंद ठाकुर एवं एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख आर.के. राऊत ने संयुक्तरूप से शिलापट्ट का अनावरण करने के बाद अग्निशमन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का समापन अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया। परियोजना प्रमुख ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अग्निशमन शाखा का अधिष्ठापन भारत सरकार के गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई है। सीआईएसएफ अग्निशमन सेवा शाखा के औपचारिक रूप से प्रभाव में आने से बरौनी थर्मल पॉवर स्टेशन की सुरक्षा में एक अमूलचूूक वृद्धि हुई है। इस अवसर पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) पी.बी. प्रसाद, महाप्रबंधक (परियोजना) जी.एल. त्रिपाठी, आईओसीएल के समादेष्टा रवीश कुमार सिंह, सीआईएसएफ बरौनी के डीसी पुरुषोत्तम मल्लिक, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) शशि शेखर, सुरक्षा विभाग प्रमुख देवेन्द्र कुमार समेत एनटीपीसी तथा सीआईएसएफ के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in