fir-on-22-including-teacher-couple-murder-of-laborers-in-ground-dispute
fir-on-22-including-teacher-couple-murder-of-laborers-in-ground-dispute

जमीनी विवाद में मजदूर की हत्या,शिक्षक दंपति समेत 22 पर एफआईआर,

बेतिया, 11 मई (हिस)। बलथर थाना के आर्यानगर गांव में सोमवार की शाम जमीनी विवाद में मजदूर शेख हबुल्लाह(50) की धारदार हथियार से मारकर कर हत्या कर दी।मामले में पुलिस ने मंगलवार को शेख हबुल्लाह के छोटा भाई शेख समुल्लाह के बयान पर गांव के ही शिक्षक दंपति समेत 22 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की है।जिसमें शिक्षक हरेन्द्र बैठा,रामदेव बैठा,राजदेव बैठा,मिंटू बैठा,सुनील बैठा,शिक्षिका लालमुन्नी देवी,बागङ बैठा,संदीप बैठा,रंजीत बैठा,विक्रांत बैठा,सुमन बैठा,लोचन बैठा,लोहन बैठा,त्रिवेणी बैठा,रामबाबू बैठा,श्यामबाबू बैठा,फनीन्द्र बैठा,योगेन्द्र,मुकेश बैठा,दिनेश बैठा,शेख झझन व शेख जैमुन शामिल है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने मंगलवार को छापेमारी कर दो आरोपी रंजीत बैठा व मिंटू बैठा गिरफ्तार किया ।जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग पांच बजे उक्त आरोपियों ने घोठा पर जमीनी विवाद में धारदार हथियार से मारकर शेख हबुल्लाह को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिए।परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सिकटा सीएचसी ले गए,जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर बेतिया रेफर कर दी।जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने मंगलवार की अहले शव को बेतिया से लाकर शिक्षक दंपति के दरवाजे पर रख वरीय अधिकारियों के बुलाने की मांग कर रहे थे।खबर मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ।तब जाकर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेज दी।पुलिस एफआईआर दर्ज आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in