facilities-adequate-better-treatment-of-corona-in-all-primary-health-centers-dm
facilities-adequate-better-treatment-of-corona-in-all-primary-health-centers-dm

सुविधाएँ पर्याप्त, सभी प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों में करें कोरोना का बेहतर इलाज: डीएम

नवादा 28 अप्रैल (हि स)। नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने कहा है कि प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों में भी सुविधाएं पर्याप्त है ।पदस्थापित चिकित्सक सजगता के साथ कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज करें ।ताकि उनके सेवा के प्रभाव से मरीजों को राहत मिल सके । वे बुधवार को नवादा समाहरणालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवादा जिले के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों व अस्पताल प्रबंधकों से बात कर रहे थे । डीएम यशपाल मीना ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है । कोरोना रोग से निजात के उद्देश्य सुझाए गए सभी दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य केंद्रों में रखी गई है । अब जरूरत है कि स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक सजगता के साथ कोरोना मरीजों का इलाज करें ताकि कहीं भी जिला मुख्यालय में भीड़भाड़ का माहौल कायम ना हो । उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को सही तरीके से समझाएं । ताकि कोरोना से लोग भयभीत ना हो । 85% लोगों को कोरोना से कोई परेशानी नहीं होती । आराम से भले चंगे हो जाते हैं । 3% लोगों की परेशानियां बढ़ती है । जिसके स्वास्थ्य लाभ के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है । डीएम ने कहा कि व्यापक पैमाने पर टीकाकरण होनी चाहिए ।निश्चित तौर पर टीकाकृत लोगों को अगर कोरोना हो ही जाता है तो उन्हें अस्पताल तक जाने की जरूरत नहीं होगी। आराम से अपने घरों में ही ठीक हो जाएंगे । इसलिए जरूरी है कि इस तरह की सच्चाई को समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच प्रचारित किया जाए ताकि कोरोना से लोग भयभीत ना हो सके ।वैचारिक स्थिरता के साथ अपना इलाज बेहतर तरीके से करा सकें। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in