explosion-in-patna39s-iron-factory-nine-workers-injured
explosion-in-patna39s-iron-factory-nine-workers-injured

पटना के आयरन फैक्ट्री में धमाका, नौ मजदूर घायल

पटना, 24 मई (हि.स.)। राजधानी पटना के फतुहा के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत संबलपुर गांव के पास मौजूल नीलकमल आयरन फैक्ट्री में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ। फैक्ट्री की भट्ठी में लोहा गलाते समय तेज धमाका हुआ, जिसके चलते काम कर रहे नौ मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी घायलों को अलग अरग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है। फैक्ट्री में हुये हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई। काम कर रहे अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रबंधन से हादसे की बिन्दुवार जानकारी ली। हादसे के वक्त फैक्ट्री में दो दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीच भट्ठी में धमाका हो गया। गरम मलबे की चपेट में आने से नौ मजदूर जख्मी हो गये। भट्ठी में धमाका कैसे हुआ, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इसकी जांच में जुटे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.