everyone-should-be-vigilant-and-alert-in-the-decisive-battle-against-corona-gopalji-thakur
everyone-should-be-vigilant-and-alert-in-the-decisive-battle-against-corona-gopalji-thakur

कोरोना के विरुद्ध निर्णायक लडाई में सभी सतर्क व सचेत रहें : गोपालजी ठाकुर

दरभंगा, 23 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने आज घनश्यामपुर प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र के दौरा करने के बाद कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश पूरी तत्परता से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई में सभी लोग सतर्क व सचेत रहें एवं अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लें और जागरूकता फैलाते हुए अन्य लोगों को भी वैक्सीनेट होने के लिए प्रेरित करें। घनश्यामपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे कोविड टीकाकरण और प्रखंड अंतर्गत चल रहे सामुदायिक किचेन के उपरांत उन्होंने कोविड टीकाकरण, कोविड मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा एवं कोविड-19 संबंधित अन्य विषयों को लेकर पीएचसी पर समीक्षा बैठक भी की। सांसद ने कहा कि 45 वर्ष के ऊपर के 9,643 और 18 वर्ष के ऊपर के 1630 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है, इसके साथ- साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों, फ्रंट लाइन वर्कर सहित पीएचसी अंतर्गत कुल 12410 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आम लोगों एवं मरीजों की सेवा हेतु पीएचसी पर 3 एम्बुलेंस उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 200 कोविड टीकाकरण एवं कोविड जांच की जा रही है, अब तक कुल 35,488 कोविड जांच की जा चुकी है।सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि कोविड मरीजों के उपचार हेतु पीएचसी पर 10 बेड उपलब्ध है, जिसमें 5 ऑक्सीजन युक्त बेड है। उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों एवं आम लोगों की सुविधा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घनश्यामपुर पर सांसद निधि से 5 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, 1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 ऑक्सिमिटर, 10 ऑक्सीजन फ्लोमिटर और 30 नेसल प्रोन उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं पीएचसी प्रभारी द्वारा बताया गया कि आज घनश्यामपुर प्रखंड के बेला पोहद्दी और बीआरसी भवन पर दो सहित कुल तीन जगहों पर टीकाकरण हो रहा है। बाढ़ को लेकर फ्रंट लाइन वर्कर का भी टीकाकरण किया जा रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि मास्क एवं अनाज वितरण तथा सैनिटाइजेशन को लेकर भी गहन समीक्षा की, जिसमें बीडीओ, घनश्यामपुर द्वारा बताया गया कि 1 लाख 10 हजार मास्क वितरण किया जा चुका है। सांसद ने संक्रमित इलाकों को प्रथमिकता में लेकर सैनिटाइज करते हुए प्रखंड क्षेत्र सभी पंचायतों को सैनिटाइजेशन करवाने एवं स्वयं जाकर निरीक्षण करने हेतु बीडीओ को निर्देशित किया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in