establishment-day-of-sports-bharti-to-be-held-at-home-due-to-corona
establishment-day-of-sports-bharti-to-be-held-at-home-due-to-corona

कोरोना के कारण घर में ही मनेगा क्रीड़ा भारती का स्थापना दिवस

बेगूसराय, 26 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष 27 अप्रैल को क्रीड़ा भारती द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा, सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घर पर परिवार के साथ मिलकर स्थापना दिवस मनाएंगे। संगठन के सदस्य एवं खिलाड़ी घर पर ही हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड का पाठ करेंगे तथा इसकी तस्वीर एवं वीडियो संगठन के वाट्सएप्प ग्रुप में भेजेंगे। यह निर्णय उत्तर बिहार प्रांत के वर्चुअल बैठक में लिया गया है। जिला मंत्री रणधीर कुमार ने सोमवार को बताया कि क्रीड़ा भारती की स्थापना चैत्र पूर्णिमा को आराध्य हनुमान जी की जयंती के दिन ही 1992 को महाराष्ट्र के पुणे में राष्ट्रभक्त खिलाड़ियों द्वारा की गई थी। इस दिन क्रीड़ा भारती परिवार पूरे देश में हनुमान लला को भगवान के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में उनकी जयंती मनाते हुए उनकी पूजा अर्चना करते हैं। हनुमान जी भारोत्तोलक के रूप में पर्वत को एक हाथ से उठाने वाले, लंबी कूद में सागर को फांदने वाले, ऊंची कूद में आसमान में उड़कर सूर्य को मुंह में लेने वाले एक कुशल खिलाड़ी थे जिनका रिकॉर्ड सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में है जो ना टूटा है और ना टूटेगा। इस वर्ष दिन 27 अप्रैल को चैत पूर्णिमा को है, इसलिए क्रीड़ा भारती परिवार हनुमान जी की पूजा अर्चना, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ, आरती के साथ-साथ खेल-कूद से जुड़े संगोष्ठी एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करती रही है। विगत वर्ष के बाद इस वर्ष भी कोरोना महामारी के प्रभाव से पूरा देश प्रभावित है, जिसको देखते हुए क्रीड़ा भारती ने पूरे देश मे संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों एवं आम नागरिकों को घर मे ही रहकर परिवार के साथ हनुमान जयंती मनाने का आह्वान किया है। उत्तर बिहार प्रांत कार्यकारिणी की आनलाईन बैठक में निर्णय लिया है कि लोकहित में हम कोरोना गाइडलाइंस के साथ क्रीडा भारती स्थापना दिवस अपने-अपने घरों में परिवार के साथ मनाएंगे। जहां कोरोना संक्रमण नहीं है वहां अधिकतम दस की संख्या में सामुहिक हनुमान जयंती मना सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in