electricity-rail-engines-will-now-be-maintained-in-jamalpur-diesel-loco-shed-railway-minister
electricity-rail-engines-will-now-be-maintained-in-jamalpur-diesel-loco-shed-railway-minister

जमालपुर डीजल लोको शेड में बिजली रेल ईंजनों का अब अनुरक्षण होगा:रेल मंत्री

मुंगेर, 28 मई । (हि.स.)। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जमालपुर स्थित डीजल लोको शेड में अबसे इस शेड की अवसंरचना और जनशक्ति को बिजली रेल ईंजनों के अनुरक्षण में आवश्यकतानुसार उपयोग करने का आदेश जारी कर दिया है। रेलमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि केन्द्र सरकार पूरे देश में शत प्रतिशत विद्युतीकरण की दिशा में काम कर रही है। ऐसी स्थिति में बिजली रेल ईंजनों के अनुरक्षण की अवसरंचना में कमी को दूर करने के लिए देश डीजल लोको शेडों में यथोचित आशोधन कर डीजल लोको शेड के उपयोग करने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है। इसके लिए डीजल लोको शेड की जनशक्ति को प्रशिक्षित किया जायेगा । रेल मंत्री इस आशय का पत्र मुंगेर के जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को भेजा है। सांसद ने लोकसभा में 15 और 16 मार्च 2021 को यह मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया था। जनता दलयू के जिला अध्यक्ष संतोष सहनी, मुख्य जिला प्रवक्ता मनोरंजन मजुमदार और प्रवक्ता विमलेन्दु राय ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए रेल मंत्री, सांसद और मुख्य मंत्री को बधाई दी है । हिन्दुस्थान समाचार /श्रीकृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in