due-to-the-construction-of-sluice-gate-on-sondhi-river-the-problems-of-farmers-will-be-solved
due-to-the-construction-of-sluice-gate-on-sondhi-river-the-problems-of-farmers-will-be-solved

सोंधी नदी पर स्लुइस गेट बनने से किसानों की समस्याओं का होगा समाधान

छपरा, 24 मार्च (हिस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से इनई के सोंधी नदी के दायां एवं बायां तटबंध का कटाव निरोधक कार्य बाढ़ नियंत्रक एवं निःसरन प्रमंडल छपरा द्वारा किया जा रहा है। सांसद के निर्देश पर बिहार प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कार्य निरीक्षण किया। इस कार्य के होने से रिविलगंज के शेखपुरा, पचपतरा,नवादा,सरैंधा, जिगना,तिवारी टोला, महम्मदपुर, कचनार ,राघोपुर आदि गांव को कृषि कार्य मे लाभ मिलेगा। इस नदी के तटबंध नही बनने से प्रतिवर्ष बाढ़ एवं बरसात के बाद नदी का स्लुइस गेट( केवारा) बंद हो जाता था। विभाग द्वारा खोलने पर कटाव बढ जाता था जिस कारण इनई गांव कटाव में आ जाता है। दर्जनों गांव का चंवर का पानी तेज धारा से नदी के तरफ वापस लौटती है। नदी का दोनों तरफ का बांध कमजोर होने के कारण इनई गांव का कटाव का खतरा देखते हुए गांव के लोग कटाव के डर से जबरजस्ती स्लुइस गेट(केवारा) को बंद कर दिया जाता था, जिस कारण दर्जनों गांव का चंवर का पानी नहीं निकल पाने के कारण धान का फसल बर्बाद होता ही था एवं रवि फसल (गेंहू) का बोवाई पानी नहीं निकलने से समय पर बोवाई नहीं हो पाता था , जिस कारण किसान को काफी नुकसान होता था। कभी-कभी इनई एवं कचनार,नवादा,सरैंधा पचपतरा शेखपुरा गांव में काफी तनाव हो जाता था। सांसद के संज्ञान में यह मामला क्षेत्र के जनता ने दी । सांसद ने विभाग के अधिकारियों को इसका स्थायी निदान निकालने के लिये कहा। विभागीय मंत्री को भी अवगत कराया। सांसद ने दर्जनों गांव के किसान से बोले थे कि अगले वर्ष से आपको कृषि कार्य मे दिक्कत नही आएगी। वह कार्य शुरू हो गया है। बरसात के पहले पूरा कार्य हो जाएगा । इस कार्य हो जाने से दर्जनों गांव का समस्या समाप्त हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in