due-to-strong-storm-water-it-is-very-difficult-in-gandak-contiguous-areas
due-to-strong-storm-water-it-is-very-difficult-in-gandak-contiguous-areas

तेज आंधी पानी से गंडक समीपवर्ती क्षेत्रों मे बड़ी मुश्किले

बेतिया, 28 मई (हि.स.)। जिले मे दो दिनो से हो रही बारिश और तेज आंधी के कारण गंडक समीपवर्ती क्षेत्रों के लोगो की परेशानियां बढ गई है । वही पीडी रिग और चम्पारण तटबंधों पर रह रहे लोगो की जिंदगी ठहर सी गई है । मिन्टू राय ने बताया कि बांधो पर रहने वाले लोगों को लगातार बारिश से परेशानी बढी है । कुछ लोगो की झोपड़ियां भी गिर गई है ।युगलाल प्रसाद ने बताया कि पीडी रिंग बांध पर बसे लोगों के लिए आफत बढ गई है । न रहने का शरण है और न खाना बनाने का साधन । क्योंकि चारो तरफ पानी ही पानी है । उसपर तेज हवा के थपेडों ने जीना मुहाल कर दिया है । जबकि गुड्डू कुमार ने बताया कि दियारे क्षेत्रों मे भी छोटी छोटी सोती भरने लगी है । गंडक मे हालांकि जलस्तर बढा है । परंतु अभी खतरे की कोई बात नही है । आज क्षेत्र मे 35 मिलीमीटर बारिश हुई है । जिससे लोगो की परेशानियां बढ गई है । हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in