drm-inspected-saharsa-junction
drm-inspected-saharsa-junction

डीआरएम ने सहरसा जंक्शन का किया निरीक्षण

सहरसा, 07 मार्च (हि.स.)। रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) के 13 मार्च को होने वाले निरीक्षण को लेकर रविवार को डिवीजनल रेल मैनेजर (डीआरएम) ने जंक्शन पर हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने जंक्शन स्थित सभी प्लेटफार्म, बुकिग कांउटर, सर्कुलेटिंग एरिया एवं निर्माणाधीन एफओबी पर चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया। डीआरएम अशोक महेश्वरी ने बताया कि जंक्शन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार का कार्य चल रहा है। इसे 12 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही स्वचालित सीढ़ियां (एस्केलेटर) भी लगाने की योजना बनायी गयी है।उन्होंने कहा कि सहरसा दरभंगा रेलखंड बहुप्रतिक्षित योजना है, जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है। डीआरएम ने बताया कि समस्तीपुर मंडल का पहला ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट स्थापित किया गया है, जिसको 12 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस प्लांट के उद्घाटन के पश्चात ट्रेनों के अंदर तथा बाहर बेहतर साफ सफाई होगी। वहीं, यात्रियों को सफर के दौरान सुखद अनुभूति होगी। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म की कीटनाशक केमिकल के जरिए विशेष साफ-सफाई होगी ताकि रेलयात्रियों को गंदगी के कारण होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के रहने के लिए क्वार्टर बनाया जा रहा है। कोरोना काल में रेलवे द्वारा अधिक भाड़ा लिये जाने के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि इस कालखंड में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसका किराया बोर्ड ने निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि अधिकतर स्टेशनों पर सामान्य किराया ही लिया जा रहा है। साथ ही एमएसटी एवं मासिक किराया लिया जा रहा है। डीआरएम निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र, सीनियर डीएन थ्री, मंडल सुरक्षा आयुक्त और स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अजय/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in