डीआरडीओ पटना में बनाएगा 500 बेडों का  अस्पताल, टीम ने किया कई स्थलों का भ्रमण
डीआरडीओ पटना में बनाएगा 500 बेडों का अस्पताल, टीम ने किया कई स्थलों का भ्रमण

डीआरडीओ पटना में बनाएगा 500 बेडों का अस्पताल, टीम ने किया कई स्थलों का भ्रमण

पटना,27जुलाई(हि.स.)।बिहार की राजधानी पटना में 500 बेड का अस्पताल खोलने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ )की उच्च स्तरीय टीम ने जिलाधिकारी से संपर्क किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीआरडीओ के अधिकारियों की टीम ने उपयुक्त जमीन के अवलोकन एवं चयन के लिए विभिन्न स्थलों का भ्रमण भी किया। इस संदर्भ में टीम को हाल में वेटनरी कॉलेज के आसपास की जमीन तथा बिहटा में कई स्थलों का अवलोकन कराया गया। स्थल चयन होने के बाद डीआरडीओ अस्पताल निर्माण की दिशा में ठोस कार्रवाई करेगा । इस तरह पटना में इस अस्पताल के खुलने से स्वास्थ्य सुविधाएं और सुदृढ़ होंगी। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in