drainage-sources-of-bettiah-city-will-be-made-encroachment-free-nitin-naveen
drainage-sources-of-bettiah-city-will-be-made-encroachment-free-nitin-naveen

बेतिया शहर के जल निकासी के स्रोतों को किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त: नितिन नवीन

बेतिया, 20, जून (हि.स.)। बेतिया नगर निगम समेत अन्य जगहों पर जलजमाव के स्थाई समाधान के लिए जल निकासी के स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। ताकि शहर वासियों को जलजमाव से मुक्ति मिल सके। प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने इस संबंध में अग्रसर कारवाई के लिए जिला पदाधिकारी समेत नगर आयुक्त को कई दिशा निर्देश जारी किए।प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि बेतिया नगर निगम के अधीन नालो, जल निकासी के स्रोतों, व सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमणकारियों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। उन्होंने चनपटिया में जिला प्रशासन के सहयोग से स्थापित स्टार्टअप योजना को राज्य का सबसे बेहतर पहल बताया। साथ ही जो मजदूर कल तक मजदूरी करते थे। उनको जिला प्रशासन के सहयोग से आज कंपनी का मालिक बनने का मौका मिला है। इसके लिए मौके पर उपस्थित डीएम कुंदन कुमार की पीठ भी थपथपाई।आगे इस स्टार्टअप योजना को और विस्तृत करने की योजना पर पहल करने की आवश्यकता जताई। इधर मंत्री ने आलोक भारती, कलेक्ट्रेट चौक व स्टेशन चौक के समीप दबंगों द्वारा नालों का अतिक्रमण किए जाने के सवाल पर कहा कि किसी भी सूरत में अतिक्रमण कारी बख्शे नहीं जाएंगे। नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी काफी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। वही कोरोनावायरस को लेकर टेस्टिंग, वैक्सीनेशन व ट्रैकिंग के कार्य में तेजी से कार्य हो रही है। अधिक से अधिक लोग टीकाकरण के लिए आगे । इसके लिए प्रयास करने की आवश्यकता जताई। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in