dr-prem-raj-bahadur-doctor-of-dhauraiya-hospital-banka-dies-from-corona
dr-prem-raj-bahadur-doctor-of-dhauraiya-hospital-banka-dies-from-corona

बांका के धौरैया अस्पताल के डाॅक्टर प्रेम राज बहादुर की कोरोना से मौत

पटना, 25 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमितों का रिकाॅर्ड टूट रहा है और इसके साथ ही कोरोना से होने वाले मौत के आकड़े भी बढ़ रहे है। रविवार को बिहार के बांका जिले के धौरैया अस्पताल में पदस्थापित डाॅक्टर प्रेम राज बहादुर (45) की मौत कोरोना से हो गयी। डाॅ. प्रेम की एंटीजन रिपोर्ट 17 अप्रैल को पॉजिटिव आयी थी। 19 अप्रैल को आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आयी। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। डाॅक्टर प्रेम राज बहादुर बांका जिले के गोविंदपुर गांव के रहने वाले थे। उल्लेखनीय है कि बिहार में लगातार कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा टूट रहा है। शनिवार तक राज्य में 77 लोगों की मौत हुई। 77 में से सिर्फ पटना के नालंदा मेडिकल काॅलेज में 21 लोगों की मौत हुई है।वहीं एआईआईएमएस में 9, पीएमसीएच में 4 और आईजीआईएमएस में 2 लोगों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार 359 हो गयी है। कुल संक्रमितों में अकेले 2479 पटना जिले में ही मिले है।जबकि 6741 लोगों ने कोरोना को मात दी। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in