dr-aman-bhardwaj-opens-hospitals-with-pledges-for-better-healthcare-in-rural-areas
dr-aman-bhardwaj-opens-hospitals-with-pledges-for-better-healthcare-in-rural-areas

ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के संकल्पो के साथ डॉ. अमन भारद्वाज ने खोले अस्पताल

आरा,16 फरवरी(हि. स)।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर गांव,स्वस्थ और समृद्ध गांव की परिकल्पना को साकार करने में अब भोजपुर के युवाओ ने भी अपनी भूमिका निभानी शुरू कर दी है।कड़ी मेहनत, लगन और अपनी मेधा के बल पर एमबीबीएस की परीक्षा पास कर मेडिकल की डिग्री लेने के बाद नगरों महानगरों की चकाचौंध से अलग अब युवा चिकित्सक भोजपुर में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की सेवा के लिए आगे आने लगे हैं। गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को मुहैय्या करने के संकल्पो के साथ ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अत्याधुनिक उपकरणों, मशीनों और अन्य सुविधाओं से लैस अस्पताल खोलने की दिशा में शुरू हुआ प्रयास देश के पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर गांव,स्वस्थ और समृद्ध गांव के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण कड़ी बनेगा। सरस्वती पूजा के शुभ मुहूर्त में मंगलवार को भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखण्ड के केशोपुर गांव में पल्स इमरजेंसी हॉस्पिटल एन्ड डायग्नोस्टिक सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ। नारायण मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल,जमुहार,सासाराम से एमबीबीएस करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की चिकित्सा क्षेत्र में सेवा करने की भावना के साथ एकवना,बड़हरा के निवासी डॉ. अमन भारद्वाज ने बड़हरा प्रखण्ड के केशोपुर में अस्पताल खोला है। वसंत पंचमी के दिन शुभ मुहूर्त में पल्स इमरजेंसी हॉस्पिटल,केशोपुर का पूजा अर्चना कार्यक्रम के बाद उच्च विद्यालय कुइंया, एकवना के पूर्व प्रधानाचार्य श्री भगवान सिंह ने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर बड़हरा और आसपास के सैकड़ो सामाजिक, राजनैतिक लोगो के साथ भारी संख्या में बुद्धिजीवियों,युवाओ और स्वयंसेवी संगठनों के लोगो की मौजूदगी रही।ग्रामीण क्षेत्र में खुले इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे,ऑपरेशन थियेटर(ओटी),मेडिकल स्टोर सहित कई सुविधाएं हैं।मरीजो के लिए आरामदायक बेड की सुविधा है। उन्होंने बताया कि शहरों की अपेक्षा गांवों में अच्छे अस्पताल और डॉक्टर नही होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ता है।कई बार शहर पहुंचने में ग्रामीण इलाके के मरीजो को देर हो जाती है।ऐसे में गांव को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़कर ग्रामीणों को बेहतर सेवा देने के संकल्प के साथ इस अस्पताल को खोला गया है। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल सातों दिन चौबीस घण्टे की सेवा देने को तैयार है। इस अस्पताल में उनके अलावे चिकित्सक डॉ. रजत कुमार साहा(फिजिशियन), डॉ. ओम प्रकाश( जेनरल सर्जन) और डॉ. मोना रानी पाल(स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) अपनी नियमित सेवा देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in