dm-instructed-to-make-rapid-construction-of-oxygen-plant-in-hospitals-and-stop-boat-rides-of-more-people-than-capacity-in-river-ganga
dm-instructed-to-make-rapid-construction-of-oxygen-plant-in-hospitals-and-stop-boat-rides-of-more-people-than-capacity-in-river-ganga

अस्पतालो में ऑक्सीजन प्लांट के तीव्र गति से निर्माण कराने और गंगा नदी में क्षमता से अधिक लोगों के नाव की सवारी रोकने का डीएम ने दिया निर्देश

आरा,29 मई(हि.स.)। भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कोरोना महामारी के रोकथाम और बचाव को लेकर जिले में चल रहे कार्यो की समीक्षा को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक की और कोविड 19 को ले दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर एवं सदर अस्पताल आरा में बनने वाले आक्सीजन प्लांट के सिविल वर्क की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल आरा एवं जगदीशपुर को निर्देश दिया कि चयनित एजेंसी एनएचएआई के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तीव्र गति से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पंचायत और गांवों में वाहन के माध्यम से दिए जाने वाले टिका को ले पंचायतवार कार्ययोजना तैयार करने का सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन प्रति वाहन न्यूनतम 200 लाभार्थियों के टीकाकरण का कार्य अनिवार्य रूप से कराया जाय। बीपीएम, जीविका से समन्वय स्थापित कर जीविका के सभी सदस्यों को कोरोना टीका लगवाने के संबंध में जागरूक करने का निर्देश भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जीविका के सभी सदस्यों को कोरोना टीकाकरण लगाने हेतु जागरूक किया जाए। समीक्षात्मक बैठक में यास तूफान के कारण मकानों और पशुओं को हुई क्षति का आकलन कर नियमानुसार मुआवजा भुगतान शीघ्र करने का निदेश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी की तरफ से सभी अंचल और प्रखंड में पदस्थापित कार्यपालक सहायक व आपरेटर को विस्वान के माध्यम से विडियो काफ्रेंसिंग कराने की जानकारी दिलाने का निर्देश जिले के विस्वान के नेटवर्क इंजीनियर एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। यह इसलिए कि यदि विस्वान के आपरेटर यदि किसी कारणवश कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं तो इन लोगों द्वारा विडियो काफ्रेंसिंग का कार्य कराया जा सके। गंगा नदी में नाव द्वारा लोगों के आवागमन होने को ध्यान में रखते हुए महुली आदि घाटों पर चैकीदार की प्रतिनियुक्ति कर निगरानी रखने एवं अपने किसी कर्मी को रखने का निर्देश बड़हरा के अंचलाधिकारी को दिया गया और कहा गया है कि वे स्वयं भी भ्रमणशील रहकर इस कार्य की मानीटरिंग करें। नावों का परिचालन निर्धारित क्षमता से अधिक लोगों के साथ नही करने को लेकर भी सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश बड़हरा के अंचलाधिकारी को दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in