dm-inspected-the-dam-at-hayaghat
dm-inspected-the-dam-at-hayaghat

डीएम ने हायाघाट में किया बाँध का निरीक्षण

दरभंगा, 11 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम द्वारा शुक्रवार को हायाघाट प्रखण्ड के बागमती नदी का दाहिना तटबंध में हथौड़ी पुल से हायाघाट तक का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम बेता, घोसरामा एवं हथौड़ी के पास चल रहे स्लूईस गेट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, जहां निर्माण कार्य अधूरा पाया गया। हथौड़ी के पास बन रहे स्लूईस गेट निरीक्षण के क्रम में संवेदक द्वारा बताया गया कि आज स्लूईस गेट में गेट लग जायगा एवं निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं बेता एवं घोसरामा के निरीक्षण के दौरान वहां स्लूईस गेट का निर्माण कार्य अधूरा पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त दोनों जगहों पर स्लूईस गेट निर्माण कार्य बंद कर वहां ढाला (एप्रोच), रिंग बांध की तरह बनाकर उसे घेर देने का निर्देश दिया। ताकि तटबंध एवं पुल बाढ़ के समय क्षतिग्रस्त ना हो सके। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, हथौड़ी एवं कार्यकारी एजेंसी द्वारा कराये जा रहे तटबंध मरम्मति कार्य बिल्कुल असंतोषजनक पाया गया। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कार्य की प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in