dm-flagged-off-kovid-awareness-chetna-rath
dm-flagged-off-kovid-awareness-chetna-rath

डीएम ने कोविड जागरूकता चेतना रथ को किया रवाना

सहरसा,22 जून(हि.स.)। छह माह छह करोड़ कोविड टीकाकरण महाभियान के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से पांंच चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चेतना रथ मुख्य रूप से सौर बाजार, कहरा, सत्तरकटैया, पतरघट एव सोनवर्षा के पंचायतों मेंं घूम-घूम कर लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक करेगा। चेतना रथ जीविका की ओर से एक्सिस बैंक के सहयोग से निकाला गया। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक लोगों का टीकाकरण होना जरुरी है।टीकाकरण के लिए लोगों को जागरुक करना भी जरुरी हैं। लोग भ्रम एवं गलत में अफवाह में आकर टीकाकरण से भाग रहे हैं। लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करते हुए अपनी उपस्थिति में उस टोला के 18 वर्ष एवं इससे उपर के युवाओं सहित 45 से उपर के व्यक्तियों का टीकाकरण करायें।साथ ही टीका लेने के बाद युवाओं से उनके माता, पिता एवं परिवार के सदस्यों का टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि छह माह छह करोड लोगों को टीकाकरण अभियान के तहत जिले में लगभग तीन लाख लोगों को टीकाकरण प्रतिमाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसको लेकर सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in