district-magistrate-flags-the-awareness-chariot-regarding-ayushman-fortnight
district-magistrate-flags-the-awareness-chariot-regarding-ayushman-fortnight

आयुष्मान पखवाड़े को लेकर जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

मधेपुरा,13 फरवरी (हि.स.)।जिले में आगामी 17 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक आयोजित होने वाले आयुष्मान पखवाड़ा को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के द्वारा समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताया गया कि आयुष्मान पखवाड़े को लेकर आयुष्मान भारत जागरुकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंड एवं आसपास के ग्रामीण इलाको में लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। गोल्डन कार्ड के द्वारा योजना अंतर्गत लाभार्थीयों का निशुल्क उपचार सभी सरकारी अस्पताल एवं इस योजना अंतर्गत सूची में शामिल अस्पतालों में किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 1.9 करोड़ लाभार्थी परिवार में से जिन्हें गोल्डन कार्ड प्राप्त नहीं है उन्हें गोल्डन कार्ड उपलब्ध करवाने हेतु 17 फरवरी से 3 मार्च तक सरकार के द्वारा आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित कर कार्ड बनवाने का निर्णय लिया गया है । इसमें सभी पंचायतों के आरटीपीएस काउंटर पर 15 दिनों तक गोल्डन कार्ड निर्माण का विशेष अभियान चलाया जाएगा ।गोल्डन कार्ड निर्माण हेतु पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायकों द्वारा लाभार्थी का निशुल्क गोल्डन कार्ड निर्माण एवं वितरण किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस सहित कोविड-19 के संबंध में सरकार द्वारा निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है । इस अवसर पर सिविल सर्जन मधेपुरा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राजअधिकारी, जिला समंवयक रंजीत ,जिला कोऑर्डिनेटर सुधांशु शेखर, संजीव कुमार सिन्हा आदि मौजुद थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रशांत कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in