district-legal-authority-secretary-inspects-benipur-upkara
district-legal-authority-secretary-inspects-benipur-upkara

जिला विधिक प्राधिकार के सचिव ने किया बेनीपुर उपकारा का निरीक्षण

दरभंगा बेनीपुर 11 फरवरी (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार ने गुरुवार को उपकारा का निरीक्षण कर कैदियों के रहने, खान-पान एवं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली।उपकारा के जेलर मिथिलेश शर्मा ने सचिव को सभी वार्डों सहित रसोईघर एवं खान पान की व्यवस्था को दिखाया। जेलर ने बताया कि उपकारा को क्वारेंटीन जेल बनाया गया है।इस जेल में अभी दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर के पुरुष बंदियों को रखा जाता है । चौदह दिन के बाद पुनः संबंधित जेल भेज दिया जाता है।सचिव ने जेल चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ट्रेपरेचर माफी यंत्र एवं दवाई के संबंध में जेल चिकित्सक डॉ अनुराग पप्पू से पूछताछ की। इस दौरान जेल निरीक्षण अधिवक्ता दिवाकर एवं पूनम को निर्देश दिया कि कैदियों से संबंधित किसी भी समस्या से तुरंत प्राधिकार को अवगत करायें। उन्होंने बताया कि उपकारा में इस समय कुल 311 बंदी है मौके पर लिपिक संजय कुमार गौरव पीएलवी इंद्रजीत,रंजय कुमार शर्मा मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in