district-command-and-control-cum-telemedicine-counseling-center-benefits-kovid-patients
district-command-and-control-cum-telemedicine-counseling-center-benefits-kovid-patients

जिला कमांड एंड कंट्रोल-सह-टेलीमेडिसिन परामर्श सेन्टर से कोविड मरीजों को हो रहा फायदा

बेतिया, 21 मई (हि.स.)। पश्चिम चंपारण मे कोरोना संक्रमण के मामले में विगत दिनों अप्रत्याशित वृद्धि हुई। जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है।एक समय में जिला का रिकवरी रेट 62 प्रतिशत हो गया था जो अब 91 प्रतिशत पर आ गया है। जिला प्रशासन द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक कोविड संक्रमित मरीज का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसके लिए जिलास्तर पर जिला कमांड एंड कंट्रोल-सह-टेलीमेडिसिन परामर्श केंद्र निर्दिष्ट है। प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों का दिन में दो बार दूरभाष के माध्यम से खैरियत पूछा जा रहा है। इससे ना केवल मरीजों को चिकित्सीय सलाह दी जा रही है, बल्कि रिकवरी में भी ये सहायक प्रदान हो रहा है। पश्चिम चंपारण जिलाधिकारी द्वारा जिला कमांड एण्ड कंट्रोल-सह-टेलीमेडिसिन परामर्श सेन्टर का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित डॉक्टर, अधिकारी, कर्मी से जानकारी प्राप्त की गई। इसी क्रम में उपस्थित डॉक्टर अनुपम कुमार ने बताया कि प्रतिदिन 400 से 500 काल किये जा रहे हैं। अधिकतर लोगों के द्वारा बुखार, सर्दी, खाँसी तथा कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने की जानकारी दी जा रही है। इसके उत्तर में कमांड एन्ड कंट्रोल रूम द्वारा द्वारा प्रोनिंग की विधि अपनाने का तरीका विधिवत बताया जाता है। प्राणायाम, अनुलोम-विलोम की जानकारी दी जा रही है, जिससे मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है। इससे एसपीओ 2 लेवल को 94 से ऊपर पहुंचाने में भी सहायता मिली है। डॉक्टर द्वारा बताया गया कि कई मरीजों ने फोन करके लाभ मिलने की जानकारी भी दी है। वहीं दवाइयों को लेने की विधि की जानकारी भी दी जाती है। निरीक्षण के क्रम में कमांड एन्ड कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त समीउल्लाह के द्वारा बताया गया कि उन्हें बगहा क्षेत्र से एक व्यक्ति ने फ़ोन करके फिटकरी के उपयोग तथा नाक में नींबू के बून्द से लाभ की जानकारी मांगी गई। इसके उत्तर में इनके द्वारा इस प्रकार के किसी भी उपचार, जिसकी मान्यता नहीं मिली है को नहीं अपनाने की सलाह दी गयी एवं डॉक्टर साहब से बात करायी गयी। इसका सकारात्मक फल मिला और वह व्यक्ति अब बिल्कुल ठीक है। समीक्षा के क्रम में यह भी जानकारी दी गयी कि यहां से प्रत्येक मरीज़ को फोन किया जा रहा है। लोगों के फ़ोन भी काफी संख्या के आ रहे हैं। तरह-तरह की सलाह मांगी जाती है, जिसका निराकरण समय पर किया जा रहा है। इसी तरह बारी-बारी से प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा अपने-अपने अनुभवों को साझा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि आपके द्वारा सच्चे फ्रंटलाइन वर्कर का काम किया जा रहा है। यही डेडिकेशन लगातार बनाये रखें। सभी अधिकारी, डॉक्टर एवं कर्मी पूरी तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कमांड एण्ड कंट्रोल-सह- टेलीमेडिसिन परामर्श सेन्टर के सहयोग के लिए एचआईटी एप के माध्यम से 548 एएनएम द्वारा जांच करायी जा रही है, ताकि अर्ली स्टेज में संक्रमण की पहचान कर माइल्ड को मोडरेट और मोडरेट को सीवियर होने से बचाया जा सके। विगत तीन दिनों में 40 हज़ार से ज्यादा घरों का अनुश्रवण किया गया है, जिसके सार्थक प्रतिफल मिले हैं। साथ ही 40 से ज्यादा मोबाइल टेस्टिंग वैन भी चलाया जा रहा है, जो गांव-गांव, पंचायत-पंचायत जाकर लोगों की टेस्टिंग करेगी। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in