discussion-on-the-solution-of-problems-in-the-virtual-meeting-of-ex-servicemen
discussion-on-the-solution-of-problems-in-the-virtual-meeting-of-ex-servicemen

पूर्व सैनिक की वर्चुअल मीटिंग में समस्याओं के निदान पर चर्चा

सहरसा,07 जून (हि.स.)। बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ की वर्चुअल मीटिंग सोमवार को हुई । जिसमें सहरसा,सुपौल व मधेपुरा के पूर्व सैनिक मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सैनिकों को आए दिन हो रही घरेलू समस्याओं के बारे में चर्चा और उसके निदान हेतु रास्ता खोजने का प्रयास किया गया। बैठक में संगठन विस्तार करने के लिए सम्पर्क अभियान चलाने तथा पिछले बैठक में हुए निर्णय के अवलोकनार्थ समीक्षा की गई। साथ ही गलवान घाटी में शहीद हुए सहरसा के लाल ,शहीद कूंदन कुमार की पहली वरसी होने वाली है इस बरसी को यादगार बनाने तथा शहीदों के कृतित्व को याद कर श्रद्धांजलि देने की रूपरेखा तैयार करने हेतु व्यापक विमर्श किया गया। मौके पर पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष विमल कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा,मुकेश कुमार झा, दिनेश यादव सहित अन्य फौजी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in