dharmik-gurus-to-make-public-aware-about-kovid-19-vaccination
dharmik-gurus-to-make-public-aware-about-kovid-19-vaccination

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर आमजनों को जागरूक करेंगे धर्मिक गुरू

छपरा, 05 मार्च (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सारण जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गयी है। अब तीसरे चरण में 45 से 59 वर्ष तक के ऐसे व्यक्तियों जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं व 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के प्रति लोगों में काफी जागरूकता भी आयी है। बुजुर्ग अपने लड़खड़ाते कदम को टीकाकरण केंद्र की ओर बढ़ा रहे हैं और बिना डरे अपना टीकाकरण करा रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों पर काफी भीड़ भी जुट रही है। अब टीकाकरण के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने विडिओ कंन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिया है कि सभी प्रकार के लाभार्थियों को जागरूक किया जायेगा। हेल्थ केयर वर्करों का पहला व दूसरा डोज— फ्रंटलाइन वर्कर को पहला एवं दूसरा डोज, 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं के साथ 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों को शहरी एवं प्रखंड स्तर पर आशा, आशा फेसिलटेटर, एएनएम के माध्यम से जागरूक व प्रेरित (मोटिवेट तथा मोबलाइज) कर सत्र स्थल पर बुलाकर आन स्पाट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण करवाना है। धर्मिक गुरुओं के माध्यम से जागरूकता का संदेश— सहयोगी संस्था यूनिसेफ के सहयोग से मस्जिदों में धार्मिक उपदेशकों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जायेगा ताकि ज्यादा लोगों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित किया जा सके। प्रचार प्रसार के लिए गाड़ी के साथ माइक से आम जनता को जागरूक कर उनका अधिक से अधिक कोविड-19 का टीकाकरण करवाना है। महिला दिवस पर सम्मान के साथ होगा महिलाओं का टीकाकरण— स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्देश दिया है कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 45 से 59 साल एवं 60 साल अधिक उम्र की महिलाओं का सम्मानपूर्वक टीकाकरण करवाना सुनिश्चित किया जाये। टीकाकरण केंद्र पर आने वाले बुजुर्गों से अपने परिवार एवं परिचित व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूक किया जायेगा। अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन लिंक शेयर करने की अपील— सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि समाज के शिक्षित वर्ग के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक शेयर कर अधिक से अधिक लोगों को अपने नजदीकी सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रखंड स्तर पर पंचायती राज के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रत्येक टीकाकरण सत्र स्थल पर रैपिड रिस्पांस टीम— सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि प्रत्येक सत्र स्थल पर एक रैपिड रिस्पांस टीम को एंबुलेंस तथा ऑक्सीजन के साथ सक्रिय रूप से रखा गया है ताकि विशेष परिस्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। प्रत्येक टीकाकरण दिवस को टीकाकरण का समेकित रिपोर्ट स्वास्थ्य संस्थान को उपलब्ध कराये गये फार्मेट में मुख्यालय को समय पर भेजे का निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/हिमांशु शेखर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in