deputy-cm-tarkishore-expressed-grief-over-the-tragedy-in-uttarakhand-praying-to-god-for-the-lives-of-people
deputy-cm-tarkishore-expressed-grief-over-the-tragedy-in-uttarakhand-praying-to-god-for-the-lives-of-people

डिप्टी सीएम तारकिशोर ने उत्तराखंड में हुई त्रासदी पर जताया दुख, लोगों के जानमाल के लिए ईश्वर से की प्रार्थना

पटना,07 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की वजह से काफी लोगों के फंसे होने की आशंका है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने घटना की सूचना प्राप्त होने पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के कारण काफी लोगों के फंसे होने की आशंका बताई जा रही है। यह घटना अत्यंत दु:खद है। उन्होंने कहा कि बचाव एवं राहत कार्य में आईटीबीपी की टीमों को लगाया गया है। इसके अलावे एनडीआरएफ की टीम एवं चिकित्सकों का दल भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के अधिकारी उत्तराखंड के ग्लेशियर हादसे में जख्मी अथवा फंसे लोगों के बचाव के लिए उत्तराखंड से लगातार संपर्क में हैं। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उत्तराखंड आपदा में फंसे लोगों एवं बचाव तथा राहत कार्य में लगी टीमों के जान-माल की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in