डिप्टी सीएम तार किशोर ने दस जिलों के नगर आयुक्तों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

deputy-cm-tar-kishore-reviews-meeting-with-city-commissioners-of-ten-districts-directs
deputy-cm-tar-kishore-reviews-meeting-with-city-commissioners-of-ten-districts-directs

पटना, 24 मई (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री-सह-नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राज्य के 10 नगर निगमों, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बिहारशरीफ, छपरा, दरभंगा, गया, आरा, बेगूसराय, मुंगेर एवं सीतामढ़ी के नगर आयुक्तों के साथ क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जल-जमाव की समस्या के समुचित निराकरण के लिए सभी संप हाउसों का समय पूर्व सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित कर लिया जाए तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसे अपने स्तर से तत्परता के साथ निराकरण करें अथवा मुख्यालय स्तर से मार्गदर्शन प्राप्त कर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जल-जमाव से मुक्ति के लिए की जा रही कार्रवाई के विषय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दें तथा उनका सुझाव प्राप्त कर यथा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उप मुख्यमंत्री ने नाला उड़ाही, सम्राट अशोक भवन निर्माण, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण, मोक्षधाम इत्यादि अन्यान्य बिंदुओं पर समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नाला उड़ाही, संप हाउसों के सुदृढ़ीकरण इत्यादि का समय पूर्व क्रियान्वयन हर हाल में सुनिश्चित करा लिया जाए तथा सभी शहरी निकाय इस आशय का सर्टिफिकेट देंगे कि जल-जमाव के निराकरण के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं। उनके इलाके में जल-जमाव की समस्या नहीं होगी। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मानसून के पूर्व हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक भवन निर्माण के कार्य में पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ गति लाई जाए, जहां भूमि की उपलब्धता नहीं है, वहां के संबंधित जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता से समन्वय स्थापित कर नगर आयुक्त भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन के विषय में निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना मरीज पाए गए हैं, वैसे चिन्हि्त इलाकों में कम-से-कम दो बार सैनिटाइजेशन कराया जाए। मास्क के वितरण की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप मास्क वितरण के साथ-साथ फुटपाथी वेंडर एवं उनके परिवारों को भी प्रावधान के अनुसार मास्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मोक्ष धाम की साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन प्रत्येक दिन दो से तीन बार निश्चित रूप से कराया जाए, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो। उन्होंने सभी नगर आयुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि नल जल योजना के क्रियान्वयन के क्रम में क्षतिग्रस्त सड़कों को अविलंब मोटरेबल कराना सुनिश्चित करें ताकि मानसून के समय लोगों को आवागमन में कठिनाई नहीं हो। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in