decrease-in-infection-rate-increase-in-active-cases
decrease-in-infection-rate-increase-in-active-cases

संक्रमण दर में आ रही कमी, एक्टिव केस में बृद्धि

सुपौल, 16 मई (हि. स.)। जिले में कोरोना संक्रमण अब नरम पड़ता दिखाई देने लगा है। पिछले चौबीस घंटे में रविवार को कोरोना के 217 मामले सामने आये। लेकिन 24 घंटे के दौरान कोरोना ने दो लोगों की मौत हुई। कोरोना की मौजूदा स्थिति यह है कि पॉजिटिविटी रेट घट रहा है जो राहत की बात है। लेकिन एक्टिव केस की संख्या बढ़ गई है।जिले में 2679 एक्टिव केस की संख्या हो गई है। कोरोना के सदर प्रखंड में हर रोज सबसे अधिक संख्या में मरीज मिल रहे हैं। रविवार को भी सदर प्रखंड में 54 मरीज मिले हैं। वहीं बसंतपुर प्रखंड में 30 , छातापुर में 30, किसनपुर में 9, मरौना में 8, निर्मली में 7, पिपरा में 19, प्रतापगंज में 6, राघोपुर में 24, सरायगढ़-भपटियाही में 12 और त्रिवेणीगंज प्रखंड में 14 मरीज पाये गए हैं। मालूम हो कि पिछले साल से अब तक 6 लाख 33 हजार 246 जांच के लिए सैंपल लिए गए। जिसमें से 14 हजार 132 कोरोना संक्रमित पाये गए। इनमें से 56 की मौत हो गई है तथा 11 हजार 397 को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 996 का जांच रिपोर्ट आना बांकी है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in