decision-to-increase-subsidy-for-dap-fertilizer-by-140-percent-unprecedented
decision-to-increase-subsidy-for-dap-fertilizer-by-140-percent-unprecedented

डीएपी खाद के लिए मिलने वाले सब्सिडी को 140 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय अभूतपूर्व : जीवछ सहनी

दरभंगा, 20 मई (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जीवक्ष सहनी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार द्वारा डीएपी खाद के लिए मिलने वाले सब्सिडी को 140 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय अभूतपूर्व है। इससे किसानों को अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी के बावजूद डीएपी खाद का एक बैग 2400 रुपये के बजाए 1200 रुपये में ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार जैसा कृषि-प्रधान राज्य इससे सर्वाधिक लाभान्वित होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा किसानों को दिग्भ्रमित करने का जो प्रयास किया जा रहा है, वैसे कुत्सित प्रयासों को टांय-टांय फिस्स करने के लिए यह एक करारा जवाब है। साथ ही एक बात पुनः साबित हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हित के लिए है और आने वाले समय में उनका आय भी दोगुनी होगी। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में सबके अधिक एम एस पी पर गेहूं का खरीद किया गया। जिसने सिद्ध किया है कि जो बिचौलिए थे, वही आंदोलन कर रहे हैं। जिन्हें इस बार एक रुपया भी नहीं मिल पाया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in