ddc-gives-green-signal-to-vaccination-chariots-45-plus-will-be-vaccinated-in-villages
ddc-gives-green-signal-to-vaccination-chariots-45-plus-will-be-vaccinated-in-villages

डीडीसी ने टीकाकरण रथों को दिखाई हरी झंडी, गांवों में 45 प्लस को लगेगा टीका

भभुआ,24 मई(हि स)। कैमूर के उप विकास आयुक्त आईएएस कुमार गौरव ने गुरुवार को टीकाकरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने सभी आम जनों से अपील की कि अफवाहों पर विश्वास न करते हुए टीकाकरण अवश्य करवाएं।उप विकास आयुक्त ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को गति देने हेतु कुल 28 टीकाकरण रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीकाकरण रथ द्वारा प्रखंड वार 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन हेतु पंचायत वार रोस्टर के अनुरूप सभी गांव में जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।प्रत्येक वैक्सीन एक्सप्रेस में एक एएनएम तथा एक सत्यापन कर्ता रहेंगे। सत्यापन कर्ता के सत्यापन करने के बाद एएनएम 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण करेंगे । मौके पर सिविल सर्जन, डीपीआरओ, डीपीएम स्वास्थ, डैम स्वास्थ्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in