date-fixed-for-opening-of-shops-in-kaimur-follow-the-guideline
date-fixed-for-opening-of-shops-in-kaimur-follow-the-guideline

कैमूर में दुकानों के खुलने की तारीख तय,गाइडलाइन का करें पालन

भभुआ,21 जून(हि.स.)। बिहार में अब अगले 14 दिनों के लिए अनलॉक-3 की घोषणा के बाद कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने जिले में दुकानों के एक दिन बीच कर खोलने की तारीख तय कर दी है। ताजा फैसले के अनुसार दुकानें अब शाम में छह बजे की जगह सात बजे तक खुलेंगी। हालांकि अभी अल्टरनेट सिस्टम जारी रहेगा। जिलाधिकारी कैमूर के आदेशानुसार जिला अंतर्गत सभी दुकाने 23, 25, 27, 29 जून और 01, 03,एवं 05 जुलाई को संध्या 7:00 बजे तक खुलेंगी। हालांकि उर्वरक , बीज ,कीटनाशक और कृषि यंत्रों, आवश्यक खाद्य सामग्री तथा फल एवं सब्जी,मांस,मछली ,दूध ,पीडीएस की दुकानें रोज संध्या 7:00 बजे तक खुल सकेंगी।डीएम ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की जिला वासियों एवं व्यवसायियों से अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in