darbhanga-police-claim-to-identify-criminals-involved-in-mashraf-bazar-robbery
darbhanga-police-claim-to-identify-criminals-involved-in-mashraf-bazar-robbery

मशरफ बाजार लूटकांड में संलिप्त अपराधियों को पहचानने का दरभंगा पुलिस ने किया दावा

दरभंगा, 9 मार्च (हि.स.)। जिले के नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर, मशरफ बाजार में सोमवार की रात को हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान करने का दावा दरभंगा पुलिस ने किया है। जिसको लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन मेें जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने मंगलवार को बताया कि घटना स्थल से पुलिस ने फरार अपराधी की बाइक को बरामद किया था। मोटरसाइकिल के रजिट्रेशन के आधार पर दूसरे अपराधी की पहचान कर ली गई है। पुलिस जब अमित सहनी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची तो अपराधी समेत घर के सभी सदस्य फरार थे। आसपास के लोगो से जानकारी ली गई तो पता चला कि अपराधी अमित सहनी की बहन और भाभी अपने पड़ोसी के यहां छिपी हुई है। पुलिस ने उनदोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि अमित सहनी आवारा किस्म का लड़का है। इनलोगों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।। उल्लेखनीय है कि शिवाजी नगर, मशरफ बाजार में सोमवार की रात नारायण गामी अपना दुकान बंदकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपए और दुकान की चाबी रखे बैग को छीनकर फरार हो गया। जिसे देखकर एक स्थानीय युवक दीपू ने पीछा किया। जिसके उपर अपराधियों ने गोली चला दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in