cucb39s-main-celebs-include-ncc
cucb39s-main-celebs-include-ncc

सीयूसीबी के मुख्य सेलेब्स में एनसीसी शामिल

गया, 24 मई (हि.स.)| अगर चीज़ें सही रही तो अगले अकादमिक सत्र से दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) की मुख्य पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) मो.मुदस्सीर आलम ने सोमवार को बताया कि कुलपति प्रोफेसर हरिश्चंद्र सिंह राठौर ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा हाल ही में जारी अधिसूचना के आधार पर विवि में विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत एनसीसी को जेनेरिक इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स (जीईसीसी) के रूप में प्रारंभ करने की इच्छा ज़ाहिर की है। यूजीसी के अधिसूचना में एनसीसी को राष्ट्रीय शिक्षा निति (एनईपी) - 2020 के प्रावधानों के तहत अपनाने की अनुशंसा की गई है। कुलपतिि प्रोफेसर राठौर ने कहा कि गत दो वर्षों से वे बिहार - झारखंड निदेशालय के अधिकारियों के साथ - साथ सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से निरंतर संपर्क में थे। ये हर्ष की बात है कि एनसीसी को मुख्य पाठ्यक्रम में आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ शामिल करने की हरी झंडी मिल चुकी है। सीयूएसबी में इस पाठ्यक्रम को लागू करने से पहले हमें कुछ आधिकारिक औपचारिकताओं को पूरा करना होगा और बोर्ड ऑफ स्टडीज एवं एक्सपर्ट कमिटी (विशेषज्ञ समिति) के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। विवि की अकादमिक कॉउंसिल द्वारा इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद आगामी अकादमिक सत्र से एनसीसी को सीबीसीएस पाठ्यक्रम के तहत प्रारंभ किया जा सकता है। ज्ञात हो कि हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(एआईसीटीई) और रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने उच्च शिक्षण संस्थानों में नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) को जेनेरिक इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स (जीईसीसी) के रूप में शुरू करने के लिए सर्कुलर जारी किया था। इन अधिसूचनाओं में विशेष तौर पर कहा गया है कि एनसीसी को सीबीसीएस प्रणाली में प्रारंभ करने से पहले ये सुनिश्चित करना आवश्यक है कि 'पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रमेत्तर गतिविधियों के बीच कोई विशेष अंतर नहीं है '। इन्हीं दिशा - निर्देशों के आलोक में गया मुख्यालय एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सीसी जलील ने सीयूएसबी के कुलपति से अनुरोध किया कि एनसीसी को सीबीसीएस के तहत सामान्य ऐच्छिक क्रेडिट कोर्स (जीईसीसी) के रूप में शामिल करें । सीयूएसबी में 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया मुख्यालय के तहत 2018-2019 सत्र से एनसीसी (एसडी) शुरू किया गया है।तब से विवि ने एनसीसी प्रशिक्षण को सीबीसीएस के तहत क्रेडिट कोर्स के रूप में लागू करने के विचार का समर्थन किया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in