cpi-ml39s-one-day-hunger-strike-regarding-health-system
cpi-ml39s-one-day-hunger-strike-regarding-health-system

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भाकपा-माले का एक दिवसीय भूख हड़ताल

कटिहार, 21 मई (हि.स.)। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माले ने बारसोई अनुमंडल कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल व धरना का आयोजन किया। धरना का नेतृत्व कर रहे भाकपा-माले के बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जो नीति बनाई है, उसमें धरातल पर लाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) को एक मांग-पत्र की सूची दी गई है। महबूब आलम ने कहा कि एसडीएम को सौंपे गए मांगपत्र में मुख्यरूप से विधायक राशि का अलोकतांत्रिक मनमाना अधिग्रहण नहीं चलेगा, विधायकों की बिना अनुशंसा के क्षेत्रीय विकास राशि का इस्तेमाल बंद करो, विधायक राशि के खर्च में पारदर्शिता अपनाओ, अधिग्रहित दो करोड़ राशि का न्यूनतम 50 प्रतिशत विधान सभा के अस्पतालों में खर्च करो, विधायकों द्वारा अनुशंसित स्वास्थ्य सामग्री को अविलंब मुहैया कराओ, एमपी, एमएलए द्वारा दिए गए एंबुलेंसों और केंद्र से प्राप्त वेंटिलेट की अद्यतन स्थिति पर श्वेतपत्र जारी करो, विधायकों को ऑक्सीजन प्लांट के लिए अनुशंसा का अधिकार दो! आदि शामिल है। इसके अलावा विधायक ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार को जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गए एम्बुलेंस और केंद्र सरकार से प्राप्त भेंटीलेटर की अधतन स्थिति पर श्वेतपत्र जारी करना चाहिए। उन्होंने कटिहार सदर अस्पताल को 500 बेड का कोविड अस्पताल, विधायक को ऑक्सीजन प्लांट के लिए अनुसंशा का अधिकार, कोरोना काल में किसानों का लगान ऋण माफ व बिजली बिल माफ करने की मांग सरकार से किया। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in