cpi-male-pledges-to-save-constitution-democracy-and-farming-on-republic-day
cpi-male-pledges-to-save-constitution-democracy-and-farming-on-republic-day

भाकपा माले ने गणतंत्र दिवस पर संविधान, लोकतंत्र और खेती किसानी बचाने का लिया संकल्प

बेतिया,26 जनवरी (हि.स.) भाकपा माले ने गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को बेतिया समाहरणालय गेट के पास बाबा साहेब अंबेडकर के मूर्ति के समक्ष संविधान के प्रस्तावना का पाठ किया। नेताओं ने संविधान,लोकतंत्र और खेती किसानी को बचाने का संकल्प लिया। भाकपा माले जिला नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि जब भी गणतंत्र दिवस के बात करता हूं तो मुझे दिल्ली परेड का ख्याल आता है उस परेड मे गणतंत्र और सविधान की बात नहीं होती, मूल रुप से सैन्य शक्ति का प्रदर्शन है, इधर डेढ़ साल से हम अपने देश में बड़े-बड़े जन आंदोलन देख रहे है समय समय पर संविधानिक अधिकारों का सवाल आ रहा है, शाहिन बाग,सिंधु बॉडर,टीकरी,बॉडर,गाजीपुर बॉडर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले वास्तव मे हमारे गणतंत्र को बहाल कर रहे है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in