coronation-investigation-treatment-and-vaccination-work-in-bhojpur-continues-on-war-positive-news-will-give-strength-to-people-dm
coronation-investigation-treatment-and-vaccination-work-in-bhojpur-continues-on-war-positive-news-will-give-strength-to-people-dm

भोजपुर में कोरोना जांच,इलाज और वैक्सिनेशन का कार्य युध्दस्तर पर जारी,सकारात्मक खबरों से लोगो को मिलेगी ताकत:डीएम

आरा,14 मई(हि.स.)। भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिले में कोरोना के खतरे को देखते हुए सिर्फ नकारात्मक खबरों को चलाने के बजाय कोरोना से ठीक हो रहे मरीजो,अस्पतालो में बेड और ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता,जीवन रक्षक दवाओं की प्रचुर उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन जैसी खबरों को आम जनता के सामने लाने और दिखाने की मीडिया समूह से अपील की है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक खबरें लोगो के बीच ऊर्जा का संचार कराएगी और सकारात्मक खबरों से लोगो मे भय और दहशत का माहौल बनने से रोक लगाया जा सकेगा। उन्होंने कुछ अखबारों में आरा के आईसीयू को लेकर चलाई गई खबरों को झूठी और अफवाह फैलाने वाली खबर बताया है और कहा है कि आरा सदर अस्पताल में जिस आईसीयू में कार्टन और पुस्तके रखने की बात कही गई है वह मुख्य आईसीयू नही है।उसे फिलहाल स्टोर बनाया गया है और मुख्य आईसीयू पूरी तरह से मरीजो की सेवा में लगा है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण दर में कमी आ रही है।कोरोना का जांच,इलाज और वैक्सिनेशन का कार्य लगातार युद्ध स्तर पर जारी है। राज्य सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन का लोग पालन करेंगे और बेवजह घरो से नही निकलेंगे तो जल्द ही कोरोना के चेन को खत्म किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने लोगो से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है और कहा है कि कोरोना को लेकर दहशत फैलाने से लोग बचें। उन्होंने प्रेस और मीडिया को लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी बताया है और कहा है कि सकारात्मक खबरे आज के माहौल में लोगो को बड़ी ताकत दे सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in