पश्चिम चंपारण में फिर मिले कोरोना के पांच पॉजिटिव केस

पश्चिम चंपारण में फिर मिले कोरोना के पांच पॉजिटिव केस
पश्चिम चंपारण में फिर मिले कोरोना के पांच पॉजिटिव केस

बेतिया, 14 जुलाई (हि.स.)l पश्चिम चंपारण जिला के मैनाटांड़ में एक बार फिर कोरोना के पांच पॉजिटिव केस मिले हैं ।जिससे लोगों में दहशत का माहौल हो गया है।पांच पोजिटिव मरीज में एक होटल वाला, तीन स्वास्थ्य कर्मी और एक सीएसपी संचालक के होने की जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने दिया। पीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी और बीएचएम ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को नरकटियागंज आइसोलेशन वार्ड में भेजने की तैयारी की जा रही है। हालांकि जिनके भी रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं। उनमें अभी कोई विशेष परेशानी नहीं है। देखने में स्वस्थ लग रहे हैं फिर भी सभी को नरकटियागंज आइसोलेशन वार्ड में भेजने की तैयारी स्वास्थ्य प्रबंधन के द्वारा की जा रही है। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in