Corona vaccine to be given at 300 identified sites in Bihar
Corona vaccine to be given at 300 identified sites in Bihar

बिहार में 300 चिह्नित स्थलों पर दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क पटना, 10 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहा कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क और सजग है। बिहार में कुल 300 चिह्नित स्थलों पर वैक्सीनेशन का शुभारंभ होगा। इन पर टीकाकरण का शुभारंभ होना है, उनमें सभी 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, 5 प्राइवेट कॉलेज (किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, राहेतास और सहरसा), 21 सदर अस्पताल, 17 अनुमंडलीय अस्पताल, 208 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी एवं सीएचसी), एक नर्सिंग स्कूल (बक्सर), 3 रेफरल अस्पताल सहित शेष 36 प्राइवेट संस्थान शामिल हैं। इसके लिए पूर्व में भी 2 और 8 जनवरी को दो चरणों में कुल 114 जगहों पर ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) को सफल बना टीकाकरण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा चुका है। टीकाकरण का पहला डोज स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जायेगा। टीकाकरण उन्हीं का होगा, जो पूर्व से को-विन पोर्टल पर निबंधित होंगे। उन्होंने बताया कि राजधानी समेत जिला और प्रखंड सहित शहरी क्षेत्रों में चिह्नित स्थलों पर प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को को-विन पोर्टल में पंजीकृत लक्षित लाभार्थियों को वैक्सीनेशन केंद्र सरकार के गाइड लाइन के अनुसार करने का निर्देश दिया गया है। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का भी लगातार मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। वैक्सीन टीकाकरण के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन प्रत्येक केंद्रों के लिए किया गया है, जिनके द्वारा एक केंद्र पर एक दिन में 100 लोगों को टीका दिया जायेगा। अभी फिलहाल कोविड पोर्टल पर निबंधित 4 लाख 67 हजार 684 लाभार्थी निबंधित हुए हैं। वैक्सीन भंडारण के लिए राज्य स्तर पर एक टीकौषधि भंडार, क्षेत्रीय स्तर पर 10, जिला स्तर पर 38 और प्रखंड स्तर पर 630 टीकौषधि भंडार की व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.