कोरोना और बाढ़ की चिंता नहीं तेजस्वी को, चुनावी तैयारी में जुटे हैः प्रेम रंजन पटेल
कोरोना और बाढ़ की चिंता नहीं तेजस्वी को, चुनावी तैयारी में जुटे हैः प्रेम रंजन पटेल

कोरोना और बाढ़ की चिंता नहीं तेजस्वी को, चुनावी तैयारी में जुटे हैः प्रेम रंजन पटेल

पटना, 25 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने शनिवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कोरोना और बाढ़ की चिंता नहीं है, केवल अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हैं। एक तरफ जहां सरकार के खिलाफ कोरोना और बाढ़ को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ अपनी चुनावी तैयारियों में लगे रहते हैं। दरभंगा और मधुबनी की यात्रा चुनावी लाभ, फोटो शूट कराने तथा दान में लिए जमीन को देखने के लिये गये थे। पटेल ने कहा कि दरभंगा-मधुबनी में खानापूर्ति के लिए रेस्टोरेंट्स से एक थाल में पूड़ी-सब्जी मंगा कर हजारों बाढ़ पीड़ितों के बीच में दो-चार लोगों को बांट कर फोटो शूट करा कर चलते बने, वहीं कई स्थानों पर उनके पार्टी के लोगों ने मंच बनाकर रखा था, लेकिन आम लोगों का काफी आक्रोश उनके खिलाफ होने के कारण उन्हें वहां से भागना पड़ा। पटेल ने कहा कि जहां सरकार कोरोना और बाढ़ से लड़ रही है, आम लोगों के लिए व्यवस्थायें करने तथा राहत पहुंचाने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव चुनाव का विरोध लगातार कर रहे हैं। चुनाव आयोग से चुनाव रोकने की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ चुनावी तैयारी में जुट गए हैं और अपनी पार्टी के लोगों के साथ वर्चुअल बैठकें भी कर रहे हैं। दरभंगा-मधुबनी यात्रा से उन्हें जमीनी हकीकत का पता चल गया है कि आम लोगों में उनके खिलाफ कितना आक्रोश है। इसलिए अब घूमने की बजाये चुनावी तैयारी में लग गए हैं, लेकिन वे लाख तैयारी कर लें कोई फायदा उन्हें मिलने वाला नहीं है। बिहार की जनता मन बना चुकी है उनको सबक सिखाने का। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in