corona-is-being-made-aware-by-the-children39s-schools-association
corona-is-being-made-aware-by-the-children39s-schools-association

चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन द्वारा कोरोना को लेकर किया जा रहा है जागरूक

सहरसा,24 अप्रैल (हि.स.)। चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन कोशी रेंज के अध्यक्ष रामसुन्दर साहा ने कोविड-19 का वैक्सीन लेकर अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया। उन्होने जिले के सभी निजी विद्यालय के प्राचार्य व निदेशक से आग्रह किया कि अपने अपने विद्यालय के सहायक शिक्षकों को भी यह सूचना दे दें ताकी वह लोग भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगाये तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए कोरोना प्रोटोकाल का अवश्य ध्यान रखें । श्री साहा ने कहा कि स्वस्थ और निरोग रहने के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास करते रहे । अपने परिवार के साथ रहकर स्वस्थ रखें।उन्होने कहा कि इस संक्रामक महामारी से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर तथा सामुदायिक दूरी का पालन अवश्य करें।उन्होने कोरोना काल में एक दूसरे का सहयोग कर बूढे बुजुर्गों को वैक्सीनेशन केन्द्र पर ले जाने में अवश्य सहयोग करें। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आगामी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जो सराहनीय प्रयास है । कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन कारगर उपाय है । हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in