corona-district-administration-left-for-sikkim-to-bring-dead-body
corona-district-administration-left-for-sikkim-to-bring-dead-body

कोरोना मृतक का शव लाने जिला प्रशासन सिक्किम रवाना

किशनगंज 27 मई (हि.स.)।किशनगंज निवासी कोरोना मरीज की सिक्किम राज्य में मौत होने पर कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम एवं यहां के सांसद डॉ.जावेद आजाद के पहल और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से सिक्किम के सीएम से वार्तालाप के बाद कोरोना से मृतक शव को लाने का रास्ता साफ हुआ। इसके बाद जिला प्रशासन का शव वाहन गुरुवार को सिक्किम के लिए रवाना हुआ। उल्लेखनीय है कि बिहार के किशनगंज जिला के पोठिया प्रखण्ड के डूबानोची के नूरूल हुदा पिता नाजिम की मौत 24 मई को सिक्किम में कोरोनो से हो गई थी, सिक्किम प्रशासन उनके शव को मृत्तक के परिवार को सौंपने के बजाय शव का दाहसंस्कार करने वाले थे। परिजनों को जानकारी मिलते ही मृतक के पुत्र ने सिक्किम राज्य प्रशासन से शव को किशनगंज लाने की गुहार लगाई जिसे वहां के प्रशासन ने ठुकराया दिया। तत्पश्चात पोठिया के कई जनप्रतिनिधियों सहित कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम से गुहार लगाई, तब पूर्व विधायक मुजाहिद आलम एवं सांसद किशनगंज डा जावेद आजाद ने सीएम नीतीश कुमार को तुरंत एक्शन लेने का आग्रह किया। सीएम नीतीश कुमार ने संज्ञान लेते हुए सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से शव को उनके परिजनों को सौंपने का आग्रह किया। अब किशनगंज जिला प्रशासन की गाड़ी शव को लाने सिक्किम रवाना हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in