कोरोना और बाढ़ के कारण वाल्मीकिनगर लोस सीट पर नहीं होगा उपचुनाव
पटना, 23 जुलाई (हि.स.)। बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और कई जिलों में बाढ़ के कारण वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिया है। चुनाव आयोग ने जारी पत्र में कहा है कि बिहार समेत देश के अलग-अलग राज्यों के 8 विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को स्थगित कर दिया गया है। जिन राज्यों में उप चुनाव टाले गये हैं, उनमें बिहार में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में विधानसभा की दो-दो सीटें तथा असम, मध्य प्रदेश और केरल में विधानसभा की एक-एक सीट शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर सीट वहां के मौजूदा प्रतिनिधियों की मृत्यु हो जाने के चलते रिक्त हुई हैं। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस निर्णय के पीछे दो मुख्य कारण कोविड-19 महामारी और बाढ़ हैं। चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि देश के कई हिस्सों में कोरोना की हालत नहीं सुधरी है। इस हालत में चुनाव कराना स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर एक बड़ा रिस्क होगा। इसके अलावा इसका दूसरा कारण भी बताया जा रहा है। फिलहाल कई राज्य ऐसे हैं जहां लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। ऐसे में जिला प्रशासन लगातार इसी काम में जुटा है। इसीलिए वहां फिलहाल उपचुनाव कराना ठीक नहीं है। बिहार और असम फिलहाल बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित राज्य हैं। यहां पर लाखों लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और उन्हें विस्थापित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in