cooperative-bank-will-open-in-madhepura-and-saharsa-farmers-will-get-facility
cooperative-bank-will-open-in-madhepura-and-saharsa-farmers-will-get-facility

मधेपुरा और सहरसा में खुलेगा कोऑपरेटिव बैंक, किसानों को मिलेगी सुविधा

मधेपुरा,18 फरवरी (हि.स.)।मधेपुरा जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में सांसद दिनेशचंद्र यादव ने प्रेसवार्ता आयोजित किया। प्रेसवार्ता में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मधेपुरा सहरसा में पूर्व में संचालित को-ऑपरेटिव बैंक बंद होने के बाद यहां के स्थानीय किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पेक्स के जरिए अपनी फसल को बेचने वाले किसानों को बेगूसराय के बिहट से अपनी रुपए लाना पड़ता था जिससे अब छुटकारा मिल जाएगा । उन्होंने कहा कि बिहार राज्य कॉपरेटिव बैंक के लिए अब मधेपुरा और सहरसा में भी लाइसेंस दिया गया है जल्द ही मधेपुरा और सहरसा में कॉपरेटिव बैंक खुलेगा जिसके बाद यहां के किसान जो कोऑपरेटिव के जरिए अपने अनाजों का भुगतान लेते हैं उन्हें बेगूसराय के बिहट का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के किसानों की समस्या को देखते हुए लगातार हम ने आवाज उठाई और इस पर काफी मेहनत करने के बाद सरकार के द्वारा यह अहम फैसला लिया गया है जो काफी सराहनीय हैं और इस क्षेत्र के किसानों के लिए लाभकारी भी है। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता डॉ विजय कुमार विमल, पूर्व जदयू जिला अध्यक्ष प्रोफेसर विजेन्द्र नारायण यादव, रेवती रमन सिंह, दयानंद यादव, अमित कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रशांत कुमार

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in