रोहित,कुंवर व अरुण के निधन पर पूर्व राज्यसभा ने प्रकट की संवेदना
आरा,30 अप्रैल(हि. स)।देश मे कोरोना के बढ़ते खतरे और लगातार अपने दशकों के सहयोगियों की कोविड से हो रही मौतों पर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने दुःख जताया है और अपनी तरफ से उन सभी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद सिन्हा अपने परम मित्र, गीत सम्राट डॉ कुंवर बेचैन उर्फ डॉ कुंवर बहादुर सक्सेना के असामयिक निधन के समाचार से हतप्रभ हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना एक आत्मीय मित्र खो दिया। उन्होंने कहा कि गोपालदास नीरज के बाद उन्हीं से गीत संसार को मार्गदर्शन की आशाएं थीं। उनके साथ सैकड़ों कवि सम्मेलनों में भाग लिया और पचासों स्थानों की यात्राएं की। अब सबकी यादें भर रह जाएंगी। भगवान चित्रगुप्त उन्हें शोक संतृप्त परिवार एवं लाखों प्रशंसकों को इस वेदना को सहने की शक्ति प्रदान करें। बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के असामयिक निधन पर शोक जताते हुए उन्होंने कहा कि एक कुशल प्रशासक को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया| प्रशासनिक क्षेत्र के लिए यह अपूरणीय क्षति है। पूर्व राज्यसभा सदस्य सिन्हा ने एक निजी समाचार चैनल के बड़े पत्रकार और समाचार प्रवक्ता रोहित सरदाना की कोरोना से हुई मौत पर भी गहरी संवेदना प्रकट की है और कहा है कि समाचार प्रवक्ता की मौत अत्यंत ह्रदय विदारक और असहनीय घटना है। इस बीच एकबार फिर उन्होंने लोगो से कोरोना के जारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन करते हुए कोरोना को हराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनभागीदारी से कोरोना पर देश विजय प्राप्त करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा