community-kitchen-operates-at-12-centers-in-the-district-in-corona-lockdown
community-kitchen-operates-at-12-centers-in-the-district-in-corona-lockdown

कोरोना लॉकडाउन में जिले में 12 केंद्रों पर संचालित है सामुदायिक रसोई

सहरसा,21 मई(हि. स.)। कोरोना संक्रमण के बीच जिले में 12 केंद्रों पर सामुदायिक रसोई के माध्यम से हजारों लोगों को प्रतिदिन मुफ्त दो समय का भोजन कराया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने लगभग सभी प्रखंड में सामुदायिक रसोई संचालन का निर्देश दिया था।जिस आलोक में सामुदायिक रसोई के माध्यम से गरीब,निःसहाय लोगों को मुफ्त भोजन दिया जा रहा है।अलग-अलग दिनों में भोजन दिए जाने की मीनू तैयार की गई है। जिस आधार पर निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। इसको लेकर जिला मुख्यालय के पटेल मैदान आपदा राहत केंद्र एवं सदर अस्पताल में सामुदायिक रसोई के माध्यम से भोजन परोसा जा रहा है। इसके अलावा नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर, पतरघट प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बनमा इटहरी प्रखंड के मध्य विद्यालय पहलाम, महिषी प्रखंड के पंचायत सरकार भवन उत्तरी महिषी, सोनवर्षा प्रखंड के कलाभवन, सौर बाजार प्रखंड के गजाधर साहू उच्च विद्यालय, नवहट्टा प्रखंड के कलाभवन, सत्तर कटैया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खादीपुर, सलखुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय सलखुआ में सामुदायिक रसोई संचालित किया जा रहा है। इन सभी सामुदायिक रसोइयों में दो वक्त का भोजन गरीब एवं निःसहायों को मुफ्त कराया जा रहा है। जिससे कोरोना काल में राहत मिल सके एवं गरीबों भूखे रहने की नौबत ना आवे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in